अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। वीणा सुधाकर महाविद्यालय मे चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का समापन सोमवार को प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सचिव रामू मौर्य ने प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ शुरु हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला सचिव रामू मौर्य ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है। उसमें देश के लिए सेवाभाव भी जाग्रत होता है। यहां से जाने के बाद प्रत्येक रोवर्स रेंजर्स का दायित्व बनता है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे. उन्होंने सभी से एक अच्छे स्काउट गाइड बनने की अपील की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा0 राम कुमार गिरि ने रोवर्स रेंजर्स के कर्तव्यो का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि रोवर्स रेंजर्स विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख देता है। प्रशिक्षण से बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम वर्मा ने बच्चों के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। शिविर के प्रशिक्षक अंकित उपाध्याय व रेंजर्स प्रभारी डॉ. सत्यदेव सिंह ने केशरी मिश्रा ने बच्चों के आत्म नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक नियंत्रण का पाठ पढ़ाया। इस दौरान गाठ बंधन, पुल निर्माण, टेंट निर्माण के टिप्स दिए गए।
इस मौक़े पर दिनेश कुमार सिंह गुलाम नबी, डा0 सुरेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, श्रीमती वंदना, संतोष कुमार, मंजूलता, नीरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।