अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कला भवन द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में 30, 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2022 को चित्रकला महोत्सव (ग्रांड पेन्टिंग एक्जीबिशन) का भव्य रूप में आयोजन किया जा रहा है। इस चित्रकला महोत्सव का उद्घाटन 30 अक्टूबर सुबह 11 बजे राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण द्वारा किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजक प्रख्यात चित्रकार ओमप्रकाश बिरथरे ने बताया कि ललितपुर की जनता को समर्पित चित्रकला महोत्सव में मुख्य रूप से उनके द्वारा बनाई गयी बुन्देली शैली के चित्रों के अलावा चितेरी कला, पोर्टेट, पिक्चर कम्पोजीशन, इलस्ट्रेशन, लैण्डस्कैप, आधुनिक कला आदि पर बनाई गयी कलाकृतियों को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ललितपुर में 1984 में अपनी प्रदर्शनी आयोजित की थी, जिसके 38 बाद अपनी कलाभवन की कलाकृतियों को जन-सामान्य के लिए प्रदर्शन हेतु रखा जा रहा है। इस आयोजन से कलासाधकों को, विद्यार्थियों को बुन्देलखण्ड में चित्रकला के स्वरुप, हो रहे कार्यों को देखने, सीखने एवं स्वयं को प्रेरित करने का अवसर मिलेगा। चित्रकला महोत्सव में रखे गये चित्रों में विभिन्न शैली में आध्यात्मिक, प्रकृति एवं जीवन के विभिन्न पक्षों से साक्षात्कार होगा। चित्रकला महोत्सव का समय प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एवं सांय 4 बजे से 8 बजे तक होगा। चित्रकला महोत्सव में अन्य चित्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है।