हजरत अली की शहादत के शोक में तीन दिवसीय शोक का सिलसिला शुरू

0
95

संभल हजरत अली की शहादत के शोक में तीन दिवसीय मजलिसो का सिलसिला  आज से इमामबाडो में शुरू हो गया  शिया समाज के लोगो मे तीन दिनों तक शोक मानया जाता है  नगर के मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमामबाडो मे  हजरत अली की शहादत के शोक में मजलिसे बरपा की गयी जिसमें मरसिया ख्वानी के उपरांत वक्ताओ ने हजरत अली की शहादत बयान करते हुए कहा कि  हजरत अली को कूफा की एक मस्जिद मे  सुबह की नमाज अदा करते समय मस्जिद मे  पहले से ही मौजूद अतंकवादी ने  सर पर वार करके घायल कर दिया था जिससे आप की 21 वी रमज़ान को शहादत हो गयी थी  19 वी रमज़ान से  21 वी रमज़ान तक यानी तीन दिनों तक शोक मनाया जाता है  महिलाओं ने आज घरो मे मजलिसे बाद की और मातम किया  तीन दिनों तक अधिकतर लोग काले लिबास धारण करते हैं संभल के नूरियो सराय मिया सराय हुसैन खॉ सराय मे मजलिसे बरपा की गयी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here