इटावा। सुदिति ग्लोबल अकैडमी में वी आई एस के अंतर्गत तीन दिवसीय फील्ड एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद के प्रतिष्ठित सरकारी व वित्त विहीन विद्यालयों से सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने एयरोस्पेस लैब का निरीक्षण किया तथा ब्यूरो इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से पधारे रिसोर्स पर्सन एम.के.सिंह एवं श्रीमती सोनी यादव एवं प्रशिक्षक एवं लैब विशेषज्ञ एयरोस्पेस राहुल कुमार पाठक के द्वारा एयरोस्पेस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार ने रिसोर्स पर्सन व प्रशिक्षक बंधुओं का स्वागत किया।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन 45 छात्राएं के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज लखना से अपने शिक्षक आशीष पोरवाल,प्रीति यादव एवं रितु यादव के साथ उपस्थित रहे एवं दूसरे हिंदू विद्यालय जसवंत नगर से 45 छात्र अपने शिक्षक वी. के.उपाध्याय,सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में विद्यालय में आकर्षित एयरोस्पेस लैब का निरीक्षण किया।साथ ही एयरोस्पेस के प्रशिक्षक एवं लैब विशेषज्ञ राहुल कुमार पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को स्टीम एजुकेशन तथा नवाचार में इसकी क्या भूमिका है के संबंध में बताया।
उन्होंने नाप तौल की मशीन,3 डी प्रिंटर, सीएनसी मशीन आदि मशीनों को ऑपरेट करने एवं इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की।ड्रोन एवं एयरोप्लेन को कैसे उड़ाते हैं इनके बारे में भी सिखाया।इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने एयरोस्पेस से संबंधित यांत्रिक और प्रौद्योगिकी आदि के उपकरणों उनके संचालन करने के बारे में भी बुनियादी बातों की जानकारियां प्राप्त की। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र , छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि यह बहुत ही रुचि पूर्ण व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला कार्यक्रम था जो हमारे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करते हैं और प्रयोगात्मक तरीके से प्रौद्योगिकी व यांत्रिकी के क्षेत्र में रुचि उत्पन्न करते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय से कार्यक्रम इंचार्ज शिक्षिका डे.जी.दास एवं लैब असिस्टेंट राहुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।