साईं कॉलेज एजुकेशन में 20 फरवरी से तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता होगी शुरू

0
25
महोबा। सांई कालेज एजुकेशन महोबा में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से किया जा रहा है, जिसको लेकर कालेज द्वारा सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है साथ छात्र छात्राओं को इस प्रतियोगिता में होने वाले खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए गोष्ठी का आयोजन कर प्रेरित भी किया गया, जिससे छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेते हुए मानसिक विकास को बढ़ा सके।
कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने बताया कि 22 से 24 फरवरी तक तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी, गोला फेंक भाला फेंक, खोखो, बैडमिंटन बालिका वर्ग, ऊंची कूद, लम्बी कूद बालक व बालिका वर्ग मे आयोजित की जा रही है। बताया कि कुर्सी दौड़ के अलावा सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर की दोनो वर्गों की दौड़ कराई जा रही है। वहीं बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी साथ ही बालक व बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोता भी कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पक कला प्रदर्शन प्रशिक्षुओं द्वारा मिट्टी के बर्तन में भोजन बनाना आदि रोचक प्रतियोगितएं भी इसमें शामिल है।
सांई कालेज में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता से पूर्व एक गोष्ठी का आयोजन कर छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना छात्र छात्राओं के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है, इससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है साथ ही खेलकूद से जुड़ी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाती हैं। कहा कि खेलों के माध्यम से छात्र के अंदर टीम भावना अनुशासन और समय प्रबंधन जैसे गुणों का विकास होता है और खेल के द्वारा अनुशासन में रहकर भी अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए इस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में होने वाले खेलों में प्रत्येक छात्र छात्राएं प्रतिभाग करके अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here