पुलिस मुठभेड़ में तीन गौतस्कर गिरफ्तार

0
130

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने गश्त के दौरान हुयी मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे एक कुन्तल गौमांस, एक कार व गौकशी करने के उपकरण तथा अवैध हथियार बरामद किये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर एक संदिग्ध परिस्थितियों में जा रही कार को रोकने का प्रयास किया, तो वह पुलिस को देख गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और इस बीच कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कार सवार तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गौतस्करों ने अपने नाम नदीम पुत्र सलीम लंगडा निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, बल्लू पुत्र रोशन निवासी मूसा पैलेस एकता कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनुपर व रिहान पुत्र वसीम निवासी मौ0 चरबरदान थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर बताये है। पुलिस ने उनके कब्जे से 01 सैन्ट्रो कार में भरा 01 कुन्तल गोमांस मय गौकशी के उपकरण, अभियुक्त नदीम के कब्जे से 01 तमन्चा 303 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 303 बोर मय 01 खोखा कारतूस 303 बोर व अभियुक्त बल्लू से 01 अदद तमन्चा 315 बोर 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त रिहान से 01 अदद छुरा नाजायज बरामद किया। पूछताछ गौतस्करों ने बताया कि यह गोमांस वासिल व असलम के साथ मिलकर नकुड क्षेत्र से तरबूजी गाँव से गोवध कर लेकर आये है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here