चेचक के प्रकोप से तीन बच्चे बीमार

0
211

 

अवधनामा संवाददाता

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शुरू किया उपचार
मवई – अयोध्या। ग्राम नेवरा में चेचक के प्रकोप से तीन बच्चे पीड़ित हो गये हैं।ग्राम नेवरा के संजय जायसवाल के तीन बच्चे अभिषेक ,कुमाल,गौरी चेचक के प्रकोप से पीड़ित हैं।जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डॉक्टर सुमत कुमार सिंह ने  चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कर्मचारियों को तत्काल नेवरा भेजा।ब्लाक मॉनिटर डब्ल्यू एच ओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर सत्यप्रकाश,डॉक्टर उबेदुर्रहमान, डॉक्टर पंकज, फार्मेसिस्ट जितेंद्र पाल,ए एन एम मंजू,ममता पटेल, आशा बहू नीलम तिवारी,गुड़िया तिवारी ने पहुंच कर चेचक के प्रकोप से पीड़ित संजय जायसवाल के लड़के अभिषेक,कुनाल, गौरी की जांच कर विटामिन ए की खुराक पिलाई तथा पैरा सीटामाल ,मल्टी विटामिन सीरप सीरप उपलब्ध कराये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here