शिवरतनगंज थाने के रुकनपुर तोता नगर गांव के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिग लड़कों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सर दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज सिंहपुर सीएचसी में चल रहा है।
दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घर शोक संवेदना को लोगों का तांता लगा हुआ है। चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के पुत्र मृगांकेश्वर सिंह ने पीडित परिवारों से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुःख जताया है।
गुरुवार को रुकनपुर तोता नगर गांव के पास एक क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी । सड़क दुघर्टना में बाइक सवार कमलेश कनौजिया (17) ,सर्वेश(15) और सूरज (15)की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों घायलों को सी एच सी सिंहपुर में भर्ती कराया गया है।सी ओ डा अजय कुमार सिंह घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। एस डी एम अमित सिंह ने बताया कि हाइड्रा चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है। उन्होंने दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया और कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Also read