बहुचर्चित हैरिंग्टनगंज बारूदी धमाका कांड में तीन गिरफ्तार, एक आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

0
133

 

अवधनामा संवाददाता

चौकी प्रभारी व दो सिपाही भी हो चुके हैं लाइन हाजिर
मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हैरिंग्टनगंज बारूदी धमाका कांड में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों के लाइन हाजिर किए जाने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 बताते चलें कि बीते सात जुलाई की रात लगभग 10 बजे हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुए जबरदस्त बारूदी धमाके से हैरिंग्टनगज क्षेत्र दहल उठा था। इस धमाके में सेमरा निवासी रहमतुल्ला का लगभग 300 वर्गफीट का मकान जमीदोंज हो गया था। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक गई थी। इस हादसे में रहमतुल्ला का 30 वर्षीय बेटा इमरान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उधर घटना के बाद रहमतुल्ला अपने घर में मौजूद बारूद की भारी खेप सहित अन्य सामग्रियां घर से थोड़ी दूर स्थित गन्ने के खेत में ठिकाने लगाता रहा। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने इस घटना के बाबत एक मामूली सा पेट्रोमैक्स गैस सिलेंडर फटने की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी थी। उधर घटना के दूसरे दिन दोपहर करीब सवा तीन बजे गन्ने के खेत में फिर तेज धमाका हो गया। जिसके बाद पुलिस विभाग की तमाम खुफिया एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और गहन छानबीन की थी। काफी फजीहतों के बाद पुलिस ने मात्र घायल युवक इमरान के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इससे नाराज एसएसपी प्रशांत वर्मा ने हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी थी।जिसमें इनायतनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी रहमतुल्ला पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि इनायतनगर पुलिस टीम ने बुधवार को हैरिंग्टनगंज बाजार के चिखड़ी मोड़ से मोहम्मद इसरार व मोहम्मद इस्लाम पुत्रगण रहमतुल्ला निवासी ग्राम सेमरा हैरिंग्टनगंज व शबनम पत्नी मोहम्मद इबरार निवासी ग्राम सेमरा हैरिंग्टनगंज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्यरूप से बारुन चौकी प्रभारी अमित कुमार, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, कांस्टेबल साकेत कुमार महिला कांस्टेबल नेहा अग्निहोत्री व सपना देवी शामिल रहीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here