माघ मेला में इस्लामिक पुस्तकें बेचने वाले तीन गिरफ्तार

0
1897

अवधनामा संवाददाता

हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के आशय से अपनी पहचान छिपाकर बेच रहे थे किताबें, भारी संख्या में अप्रमाणित पुस्तकें बरामद

प्रयागराज। प्रभारी निरीक्षक दारागंज वीरेन्द्र मिश्रा व प्रभारी एसओजी उ0नि0 राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में थाना दारागंज पुलिस एंव एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर माघ मेला क्षेत्र में हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के आशय से अपनी पहचान छिपाकर कूटरचित संदिग्ध इस्लामिक किताबें बेचने वाले गिरोह के 03 सदस्यों महमूद हसन गाजी पुत्र स्व0 मो0 अहसन नि0 ग्राम मातीनपुर पो ) किशनदासपुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर, वर्तमान पता ब्लाक ए 352 जीटीबी नगर थाना करैली, मो. मोनिश उर्फ आशीष कुमार गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता नि0 ग्राम सुदनीपुर कला हनुमानगंज थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज व समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज पुत्र स्व0 दुलारे नि) छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से बड़ी संख्या में अप्रमाणित पुस्तकें बरामद की गयीं। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दारागंज में मु0अ0सं0 10/2023 धारा 153ए, 295ए, 419, 420, 467, 468, 471, 505 (2) भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मुख्य अभियुक्त महमूद हसन गाजी बदमें पैगामे बहदानियत संस्था का प्रेसिडेन्ट है, जो वर्तमान में इस्लामिया हिमदादिया मदरसा मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वह इस्लाम धर्म को बढ़ाचढ़ा कर तथा हिन्दू धर्म की उपेक्षा करते हुये हिन्दू धर्म के वेद ऋचाओं आदि से श्लोक प्रिन्ट कर उनका गलत अर्थ अंकित कर किताबों को छपवाकर गरीब लडकों को धोखे से बहला फुसलाकर उन्हें प्रतिमाह रुपये देकर जगह-जगह (अधिकत्तर हिन्दू धार्मिक स्थलों/उपासना गृह के आसपास) बिक्री कराता था तथा पम्पलेट बंटवाता था। इस गिरोह में गिरफ्तार मो0 मोनिश एस.आई.ओ (स्टुडेन्ट इस्लामिक आरगनाइजेशन) पूर्वी उ0प्र0 का जोनल सचिव है तथा समीर उर्फ नरेश भी इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जो हिन्दू धर्म से इस्लाम धर्म अपना कर जगह जगह इस्लामिक किताबे बेचने व पम्पलेट बाटने का कार्य करते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here