पेंचकस से युवक की हत्या के मामले में तीन पकड़े

0
33
एक और युवक की हत्या करने की फिराक में थे हत्यारोपी

ललितपुर। निकटवर्ती ग्राम मसौरा कला में शादी समारोह के दौरान युवक की पेचकस से गोदकर की गयी हत्या के मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करते हुये तीनों हत्यारोपियों को न्यायालय भेजा है, जहां से पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। मसौरा कला निवासी रामप्रसाद पुत्र नन्दू कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके भतीजे शरद जो शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था का गांव के कृष्णा, करन व मोहन ने एक राय होकर पेचकस से गोदकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की, जिसमें पुलिस ने रामप्रसाद की तहरीर पर  एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुये गोविन्द सागर बांध पूछा तिराहा से कृष्णा व उसके भाई करन पुत्रगण मोहन सिंह एवं मोहन सिंह उर्फ मौन सिंह पुत्र पंचू कोरी को हिरासत में ले लिया। मामले को लेकर एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी व एसपी ललितपुर मो.मुश्ताक के निर्देश पर एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने तीन पुलिस टीमों की मदद से तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए कृष्णा ने बताया कि गांव में रहने वाले रवि पंथ पुत्र घनश्याम पंथ का उसके छोटे भाई करन की पत्नी से सम्बन्ध थे। इस बात को लेकर शरद व रवि गांव के लोगों को बताया करते थे, जिससे उनकी काफी बदनामी हो गयी थी। बतया कि उसने शरद कोरी को कई बार समझाया भी, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उसने अपने भाई करन व पिता मोहनलाल के साथ मिलकर दोनों की हत्या करने का प्लान बनाया। इसी प्लान के तहत 16 फरवरी को शरद कोरी व रवि रात करीब साढ़े नौ बजे मोहल्ले में बैठे शरद को पकड़ लिया और घर से लेकर आये पेंचकस से गोदकर शरद को घायल कर दिया। शरद कोरी के चिल्लाने पर कुछ दूरी पर खड़ा रवि पंथ उसको बचाने आया और रवि को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पुलिस की गाड़ी आ पहुंची, जिसके सायरन की आवाज सुनकर सभी भाग गये। तीनों हत्यारोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेशचन्द्र मिश्रा, उ.नि. राहुल कुमार, उ.नि. अजहर इशरत, हे.कां.बृजबिहारी, कां.गनेश आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here