ललितपुर। विगत दिनों प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा गुढ़ा के मैनेजर लोकेश कुमार मीणा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया है। मैनेजर के अनुसार अज्ञात चोरों ने चैनल के दो ताले व शटर का एक ताला तोड़ दिया था, लेकिन पुलिस पिकेट के गुजरने के कारण चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके थे। पुलिस ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) व 62 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू की। प्रकरण में एसपी मो.मुश्ताक के आदेश पर तीन टीमों का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस (मैन्युअली व टेक्निकली) व अन्य तकनीकी साक्ष्यों को एकत्र कर जांच शुरू की। जांच के दौरान प्रकाश में आये संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। जांच के दौरान सौजना पुलिस ने ग्राम सड़कौरा में रहने वाले सुखदीन पुत्र खित्ता अहिरवार, राहुल कुमार उर्फ बेटा पुत्र गरीबा अहिरवार व राहुल रजक पुत्र रतीराम रजक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से चोरी के प्रयत्न में प्रयुक्त एक अदद हथौडी, एक अदद आरी का पत्ता (ब्लेड) व दो अदद रॉड (लोहा) बरामद किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि रूपयों की आवश्यकता पडऩे पर उन्होंने ग्रामीण बैंक से चोरी करने की योजना बनायी और 31 दिसम्बर की रात उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर सभी लोग वहां से भाग गये थे। पूछताछ के दौरान राहुल रजक ने यह भी बताया कि उसने मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है। बदमाशों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सौजना पारूल चन्देल अपनी टीम के साथ शामिल रहीं।
प्रथमा बैंक गुढ़ा में चोरी का प्रयास करने वाले तीन पकड़े
सौजना पुलिस को मिली सफलता, हथौड़ी, ब्लेड व रॉड बरामद
Also read