बुधवार को प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानामदनपुर के पास हरे आम का पेड़ काटकर ट्राली में लाद रहे व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग वन विभाग से अनुज्ञप्ति लिये बिना हरे आम के पेड़ को काटकर ले जाने वाले थे । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश:
1. छोटेलाल पुत्र गुरुदीन निवासी ग्राम कस्थुनी पूरब थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष
2. तुलसी पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम कस्थुनी पूरब थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 42 वर्ष व
3. सलमान पुत्र सईद निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष बताया ।
मौके से ही 02 इलेक्ट्रानिक आरा मशीन व 36 बोटा हरे आम की लकड़ी बरामद किया गया एवं मौके पर बरामद 03 मोटरसाइकिल 01. स्पेलण्डर बारंग काली नं0 यूपी 36 वी 7275 02. स्पेलण्डर प्रो नं0 यूपी 42 डब्लू 1749 3. होन्डा शाईन नं0 यूपी 44 एजेड 3163 व 02 ट्रैक्टर मय ट्राली के कागज मांगने पर दिखा न सके । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को समय करीब 05.05 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई ।