Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeInternational1971 जंग की फोटो शेयर कर पाकिस्तान को दी धमकी कहा- गलती...

1971 जंग की फोटो शेयर कर पाकिस्तान को दी धमकी कहा- गलती मत करना

 

नई दिल्ली। तालिबानी नेता अहमद यासिर ने पाकिस्तान को धमकी दी है। धमकी के साथ ही अहमद यासिर ने 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की जंग की एक तस्वीर भी शेयर की है। अहमद ने तस्वीर शेयर कर भारतीय सेना की तारीफ की, जबकि पाकिस्तान को चिढ़ाया है।

अहमद यासिर की पाकिस्तान को धमकी की वजह दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तल्खी है। दरअसल, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने अफगान तालिबान को धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को हमारे देश में हमले से नहीं रोका, तो हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेंगे।

पाकिस्तान की चेतावनी पर अहमद यासिर ने पलटवार किया है। अहमद यासिर ने ट्वीट कर लिखा कि यह अफगानिस्तान है, गौरवशाली साम्राज्यों का कब्रिस्तान। हम पर सैन्य हमले की बात न सोचें, नहीं तो भारत के साथ सैन्य समझौते की शर्मनाक स्थिति होगी।

अहमद यासिर ने 1971 में भारत-पाक जंग की मशहूर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में पाकिस्तानी सेना भारत के सामने सरेंडर कर रही है। पाकिस्तानी फौज के अधिकारी एक दस्तावेज पर दस्तखत करते भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि 1971 में भारत के साथ जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। इस जंग में पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने सरेंडर किया था। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्लाह खान ने दस्तावेज पर दस्तखत किए थे। तस्वीर में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोढ़ा भी दिख रहे हैं। इसी जंग के बाद पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश अलग देश बना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular