Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeभाजपा नेता को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी

भाजपा नेता को 24 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी

 

 

अवधनामा संवाददाता

पाकिस्तान के नम्बर से मिल रही धमकी
सहिमल बाबा मजार के बगल में भाजपा नेता द्वारा पक्का निर्माण का मामला
तमकुहीराज, कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुहीराज में स्थित सहीमल बाबा मजार के बगल में पक्का निर्माण कराने के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता विजय राय को पाकिस्तान के नम्बर से धमकी मिल रही है। आरोप है कि पाकिस्तान के नम्बर से भाजपा नेता को फोन कर जमीन खाली करने व नही करने पर 24 घण्टे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। मामले में भाजपा नेता ने कई राजनेताओं व अधिकारियों को ट्वीट करके व शोसल मीडिया के माध्यम से शिकायत करके कार्रवाई की मांग किया है। वही घटना को लेकर भाजपा नेता के पक्ष में शोसल मीडिया पर तमाम पोस्ट वायरल हो रहे है।
तमकुहीराज में फोरलेन किनारे स्थित सहीमल बाबा स्थान/मजार के बगल में सात कठ्ठे भूमि को भाजपा नेता विजय राय ने बैनामा लिया है। उक्त भूमि पर पक्का निर्माण कार्य भाजपा नेता द्वारा कराने से एक वर्ग में काफी असंतोष व्याप्त है। पक्का निर्माण कार्य शुरू होने पर पिछले सोमवार से तमकुहीराज में तनाव की स्थिति है। मामले में दो प्लाटून पीएससी विवादित भूमि के पास कैम्प कर रही है। जबकि विरोध कर रहे पक्ष के 6 लोग शांति भंग की आशंका में देवरिया जेल भेजे गए है। उक्त मामले को लेकर भाजपा नेता विजय राय ने शोसल मीडिया व ट्विटर के माध्यम से आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के नम्बर से भारतीय 29 लोगो को टैग करके उन्हें बुधवार की शाम 6 बजकर 35 मिनट से रात्रि साढ़े 9 बजे तक तीन बार व्हाट्सएप फोन करके जमीन खाली करने व नही करने पर 24 घण्टे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। धमकी पाकिस्तान से मिलने पर शोसल मीडिया पर यह घटना खूब वायरल हो रही है। भाजपा नेता के समर्थक मामले की जांच एनआइए से कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस सम्बंध में भाजपा नेता विजय राय ने बताया की उन्होंने मामले की शिकायत ट्विटर के माध्यम से किया है। लिखित शिकायत करके मामले में कार्रवाई की मांग करेगे। इस सम्बंध में सीओ जितेन्द्र सिंह कालरा का कहना है कि मामले में अभी कोई लिखित तहरीर नही मिली है। घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular