कट्टे की नोक पर अधिवक्ता से मुकदमा उठाने की धमकी

0
164

अवधनामा संवाददाता

कसया, कुशीनगर। मुकदमा उठाने के लिए कट्टे की नोक पर गुंडों द्वारा एक अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में अधिवक्ता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है।

बुधवार को दीवानी न्यायालय कसया सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाठक के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक समूह पीड़ित अधिवक्ता तौसीफ अहमद के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दिया। तहरीर में कहा गया हैं कि अधिवक्ता तौसीफ अहमद पुत्र समीउल्लाह अंसारी निवासी वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर (सबया) कसया जनपद कुशीनगर के साथ 19 मई 2024 रविवार को हुए घटना के संबंध में मु.अ.सं. 324/2024 धारा 147,323, 504,506,420,406 आईपीसी व 3 (1) द, 3 (1) ध, दर्ज हुआ है, जिसको लेकर आलमगीर अंसारी द्वारा अपने कुछ गुंडों अप्पू उर्फ कमलेश्वर प्रताप सिंह पुत्र अज्ञात निवासी मुंडेरा, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया, जितेंद्र यादव पुत्र अज्ञात व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे बस स्टेशन के पास घेर कर कट्टा दिखाते हुए कनपटी पर लगाकर दर्ज हुए मुकदमें उठाने की धमकी देते हुए कहे की मुकदमा उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे। अधिवक्ता तौसीफ ने कहा है कि प्रार्थी को जान माल की खतरा है। पीड़ित अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। इस दौरान संघ के महामंत्री एडवोकेट ज्ञान प्रकाश दुबे, एडवोकेट ओमप्रकाश सिंह, एडवोकेट विपिन तिवारी एडवोकेट अमित मणि त्रिपाठी, अबुशाद सिद्दीकी, सादिक अली, अश्विनी सिंह आदि सहित कॉफी संख्या में बार संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here