मकान में नकब लगाकर नक़दी सहित हजारों की चोरी

0
80

Thousands stolen including cash by putting mask in the house

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी (Belhara Barabanki)। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में नकब लगाकर नकदी,जेवरात,मेंथा ऑयल समेत करीब 75 हजार कीमत के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम सिंगहा निवासी राम पाल पुत्र नन्हू बंसल के मुताबिक बीती परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने मकान में पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर मे 30 हजार नकदी, एक जोड़ी सोने की झुमकी,चार जोड़ी पायल, कपड़े,बर्तन सहित लगभग 75 हजार के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह करीब चार बजे सौंच के लिए उठे घर के सदस्यों को घटना की जानकारी हुई तो पैर तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए उचित कार्यवाही की गुहार लगाई गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here