Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeइंडिया जीनियस बनने के लिए हज़ारों छात्र- छात्राओं ने दी परीक्षा

इंडिया जीनियस बनने के लिए हज़ारों छात्र- छात्राओं ने दी परीक्षा

सिद्धार्थनगर। प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश में 11वीं बार इंडिया जीनियस अवार्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इस वर्ष भी प्रत्येक कक्षा के छात्रों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का उत्साह दिखा। वार्षिक रूप से होने वाली यह परीक्षा विज्ञान व गणित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। जो छात्र आगे बढ़कर कुछ करने की क्षमता रखते हैं। यह परीक्षा ऐसे बच्चों के कैरियर निर्माण में भी सहायक है।
सिद्धार्थनगर में सरदार पटेल स्कूल बांसी से कुल 617, सिद्धार्थ माडर्न पब्लिक स्कूल 246, चिल्ड्रन गार्डन पब्लिक स्कूल 36, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल बांसी 146, सेंट जोशप स्कूल 130, विद्या आदर्श इंटर कॉलेज 75, मां शीतला विद्यालय 87, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल 88, हरि प्रसाद इंटर कॉलेज 46 सहित मंडल में 1471 परीक्षार्थियों ने प्रथम चरण मे परीक्षा दी।
सिद्धार्थनगर से स्कूल के (प्रधानाचार्य/प्रबंधक) बाल कृष्ण चौधरी, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, दीनानाथ श्रीवास्तव, टी एन श्रीवास्तव, विक्रांत चंद्रयान, श्रीमती मीनाक्षी, अभय यादव, श्रीमती प्रियंका मिश्रा, गोपाल पांडेय व पवन गुप्ता के संचालन में यह परीक्षा सूचारु रूप से संपन्न हुई 46 छात्र अनुपस्थित रहे।
प्रयास स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के सीईओ अमित श्रीवास्तव ने बताया प्रतियोगिता में 1 से 12 वीं के छात्र सम्मिलित होते हैं, 2013 से यह हिंदी व इंग्लिश माध्यम में आयोजित होती है। गणित व विज्ञान विषय में आयोजित परिक्षा में 60 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रदेश स्तर पर 3 लाख 14 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे। गोरखपुर मंडल कोडिनेटर मोली शेखर सिंह ने बताया विजेता बच्चो को संस्था की तरफ से लेपटॉप, टैबलेट, साइकिल, मोबाइल आदि पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा के कॉर्डिनेटर योगेंद्र श्रीवास्तव व डॉ सौरभ कुमार श्रीवास्तव रहे। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के प्रमुख संरक्षक डॉ राजेश्वर सिंह विधायक सरोजनीनगर हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular