पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई
देवबंद: एक व्यक्ति ने धोखे से बैंक खाते का बार कोड हासिल कर हजारों रूपये की नकदी निकाल ली। आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
लखनौती गांव निवासी दिव्यांग महिला मिथलेश ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह तीन वर्ष पूर्व हरिद्वार की एक कंपनी में कार्य करती थी। वहीं कंपनी में चंदन शर्मा नाम का एक व्यक्ति भी काम करता है, जिससे उसकी जान पहचान है। आरोप है कि चंदन शर्मा का फोन आया और उसने कहा कि उसे पैसे भेज रहा है। अपना फोन-पे या गूगल-पे का कोई नंबर भेज दो। मिथलेश ने बताया कि उसने गांव के विशेष कुमार का गूगल-पे नंबर भेज दिया। जिस पर पांच रूपये भेजकर चंदन शर्मा ने बार कोड की जानकारी ली। जानकारी लेते ही विशेष के खाते से से 49 हजार रूपये की धनराशि निकाले जाने का मेसैज आया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।