खाटू श्याम के भक्तों की भारी भीड़ बड़ा मील में उमड़ पड़ी जहां बाबा का दिव्य और भव्य दरबार सजा था। बाहर से आए कलाकारों द्वारा गाए गए भजनों पर भक्तजन झूमते हुए खूब नाचे और बाबा के जयकारे लगाए। बाबा खाटू श्याम की ज्योति के साथ बाबा को लगाए गए छप्पन भोग का दर्शन कर लोग धन्य हो गए।
बड़ा मील में संजोए गए कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की प्रतिमा के समक्ष पूजन से हुई, तत्पश्चात भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। बाहर से आए कलाकारों ने बाबा खाटू श्याम को समर्पित तमाम भजन गाए जिन पर भक्त श्रोता झूम कर घंटों नाचते रहे और बाबा की जय जयकार करते रहे। ‘चलो रे मन श्रीवृंदावन धाम, रटेंगे राधे राधे नाम’ और ‘कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी’ जैसे भजनों को सुन बाबा के भक्त भावविभोर हो गए। श्याम प्रेमी परिवार की ओर से आयोजित श्याम भजन संध्या में बाबा श्याम के सैकड़ों भक्त खाटू श्याम के रंग में रंगे नजर आए। यह आयोजन देर रात जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।
ज्योति पाल ग्वालियर, मथुरा से नीलिमा, वनारस के राकेश लक्खा आदि के भजनों पर श्रोता झूम उठे तथा पूरी मस्ती में जमकर भजनों का आनंद लिया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष नीमा अध्यक्ष डॉ. आलोक निरजंन आगंतुकों का स्वागत करते नजर आए। विधायक मूलचंद्र निरजंन, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन, प्रभंजन गर्ग, सुनील शर्मा, विकास पटेल, पिंकू फुलैला, अभय सोनी, सुधाकर सोनी, देवेंद्र ठाकुर, राजेश राठौर, देवेंद्र यादव, किशन सोनी, विनोद सोनी, रामजी सोनी, अरुण बोहरा, पवन तपा, छोटू अग्रवाल, कुलदीप सोनी, राजीव सोनी, विवेक अग्रवाल, सनी यादव, रामनरेश राठौर, बलराम सोनी, चिराग पटेल, हैप्पी अग्रवाल, सुरक्षा की दृष्टि से सीओ अर्चना सिंह, कोतवाल अरुण कुमार राय, सुरही चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित, खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा आदि रहे।
Also read