भव्य जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन उमड़ी हजारों की भीड़

0
213

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद में जनजातीय उत्सव का आयोजन 06 से 08 फरवरी तक किया जा रहा है। आयोजित किए गए तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन हजारों की तादात में रिहंद व उसके समीपवर्ती ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया। सोमवार की सायं शुरू जनजातीय उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी/प्रचालन), एनसीएल, डॉ. अनिन्दया सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा उत्तरा महिला क्लब डॉ. नीलम सक्सेना ने दीप प्रज्जवलन कर परंपरागत तरीके से किया।

सशक्त जनजाति सशक्त भारत की मूल मान्यता को ध्यान में रखते हुए जनजातीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बल प्रदान किया जा सके। यह “जनजातीय उत्सव” एनटीपीसी रिहंद, लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश और सेवा समर्पण संस्थान, चपकी के सहयोग से किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि निदेशक (तकनीकी/प्रचालन), एनसीएल, डॉ. अनिन्दया सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा उत्तरा महिला क्लब डॉ. नीलम सक्सेना को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने जनजातीय गाँव का भ्रमण किया जिसमे जनजातीय समुदाय द्वारा ग्रामीण परिवेश में जीवंत प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत भी गाया गया।

इस 3 दिवसीय जनजातीय उत्सव का उद्देश्य स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने लिए किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शैला नृत्य, झीझी नृत्य, पैका नृत्य, कक्सार नृत्य, आल्हा गायन, संथाली नृत्य, बीहू नृत्य, चकरी नृत्य एवं गुडम बाजा नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख (रिहंद) श्री ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) श्री पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री के गोपालाकृष्णा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री राजीव कुमार सिन्हा,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जाकिर खान, सीएमओ रिहंद डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल श्रीमति कृष्णा चट्टोपाध्याय एवं वर्तिका महिला मण्डल की अन्य पदाधिकारी महिलाएं एवं सदस्याएँ, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here