ऐतिहासिक कंस वध मेला में जुटी हजारों की भीड़

0
282

हिफजुर्रहमान जिला-संवाददाता अवधनामा 

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल चप्पे-चप्पे में रहा तैनात ।
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ऐसी थी कि परिन्दा पर न मार सके।

मौदहा हमीरपुर। मौदहा का इतिहास कंस मेला जो आस पास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। कंस मेले का जुलूस शाम चार बजे गुङाही बाजार से अपनें पारम्परिक रास्तो से होते हुए मीरा तालाब पहुंचा।
इतिहासिक कंस मेला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने परम्परागत ढंग से पूजन के बाद जुलूस को निकाया। मौदहा नगर में कंस वध मेला का दूसरा दिन होने पर चारों ओर असंख्य भीड़ नजर आ रही थी। गुढाही बाजार से शुरू होकर देवी चौराहा, अलाव मैदान से होते हुए श्री कृष्ण भगवान की झांकियां निकलने के समय भारी पुलिस बल बड़ी मुस्तैदी के जाट जटा रहा। यदि हम फोर्स की बात करें तो जनपद के विभिन्न थानो व कोतवाली पुलिस,पीएससी पुलिस बल, के अलावा गैर जनपदों से भी सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को तैनात किया गया गया था। नगर में इस जुलूस देखने के लिए हर वर्ष। हजारों की संख्या में लोग दूर दूर से आते हैं। जुलूस में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की मौजूदगी अनिवार्य सी गोगयी है।
ऐतिहासिक कंस वध मेला में जिलाध्यक्ष सुनील पाठक व सांसद बाबूराम ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर से आरती कर विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया मेला कमेटी के आयोजक आढ़त संघ के अध्यछ दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। रात्रि में थाना चौराहा में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा गुडाही बाजार में रंगारंग कार्यक्रम अपनें चिरपरिचित अन्दाज में आयोजित किया गया जिस में हजारों दर्शकों नें पूरी रात आनन्द लिया। दिन में कुश्ती के दंगल का आयोजन हुआ जिस मे बडे बडे पहलवानों नें भाग लिया बता दें यहां का दंगल पूरे देश में जाना पहचान जाता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक माया वर्मा, उपजिलाधिकारी राजेश मिश्रा,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव, जिले के खुफिया एजेंसी कोतवाली प्रभारी सुरेश सैनी सहित अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here