पानी बचाने का उपदेश देने वालों के यहां बर्बाद हो रहा पानी
मौदहा हमीरपुर। पानी बचाओ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है ऐसे अभियानों को झण्डी दिखा कर शुरू करने वाले जिम्मेदारों के प्रांगण में ही हर दिन हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है लेकिन ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
कस्बे के तहसील प्रांगण में बनी टंकी में बीच से पाईप टूटे होने के कारण हर दिन हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है।लेकिन यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब पानी बचाओ, जल है तो कल है और जल ही जीवन है जैसे जागरूकता अभियानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले सभी जिम्मेदारों के कार्यालय इसी प्रांगण में हों।
बताते चलें कि उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालय इसी प्रांगण में स्थित हैं और अधिकतर पानी बचाओ अभियान में यही अधिकारी झंडी दिखाने का काम करते हैं लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है क्योंकि सारे दिन कार्यालय में रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को टंकी से हर दिन बहता हजारों लीटर पानी दिखाई नहीं दे रहा है। उक्त टंकी रजिस्टर कार्यालय के पास बनी हुई जिससे यहां बैनामा कराने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते जाते रहते हैं और इस बहते पानी के कारण वहां बैठने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि ठंड के मौसम में उक्त टंकी से बह रहे पानी के कारण लोगो के सिर पर पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही।
Also read