देश भर में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जनपद में भी सोमवार को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। सड़कों पर नमाज ना पढ़ी जाए, इसको लेकर शासन-प्रशासन काफी मस्तैद नजर आया। त्योहार को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। वहीं बच्चों के साथ बड़ों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद उल अजहा की मुबारकवाद दी।
ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा करने के बाद जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। जालौन के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 110 जगह पर नमाज पढ़ी गई। इसके बाद कुर्बानी का दौर शुरु हो गया। जिले के संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। वहीं, शकील वेग काजी ने बताया कि तीन दिन तक ईद का त्योहार मनाया जाएगा। उन्होंने सभी से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।