मकान पर अचानक लगी आग से हजारों का समान जलकर हुआ खाक

0
135

अवधनामा संवाददाता

बबेरु/बाँदा। बबेरु तहसील क्षेत्र के उमरहनी गांव में एक रिहायशी मकान पर आग लग गई , जिसमें आग से मकान कद अंदर बनी झोपड़ी व झोपड़ी के नीचे खाने-पीने की सामग्री एवं अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व लेखपाल पहुंचे ,और मौका मुआयना किया है।
बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव के रहने वाले शिवमिलन कुशवाहा पुत्र शिवभजन कुशवाहा गुरुवार को अपने गेहूं की फसल की कटाई खेतों पर कर रहा था, तभी घर में अचानक आग लग गई, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो मकान मालिक शिव मिलन कुशवाहा को फोन से जानकारी दिया, वही मौके पर पहुंचे शिवमिलन व अन्य मोहल्ले के लोगों ने समरसेबल के माध्यम से 1 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान में रखा समान खाने-पीने की सामग्री एवं मकान के अंदर बनी झोपड़ी जलकर खाक हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह एवं बबेरू कोतवाली पुलिस व राजस्व की टीम में लेखपाल मौके पर पहुंचकर आज से हुए नुकसान का मौका मुआयना किया है। वही पीड़ित शिव मिलन कुशवाहा के द्वारा शासन से सहायता दिलाए जाने की मांग किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here