महाराजा सुहेलदेव के सम्मान को जिन्होंने धक्का दिया, उन्हें सबक सिखाया जा रहा है- अनिल राजभर

0
106

 

 

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज, कुशीनगर। उप्र सरकार के श्रम एवं सेवायोजना मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर तमाम योजनाओं का नाम देकर जो सम्मान दिया है उसके लिए यह समाज सदैव ऋणी रहेगा। जो लोग महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करके रोटीयां खाते रहे है, उन लोगों ने आज तक एक ईंट भी उनके नाम पर नहीं रखा है।
उक्त बातें शुक्रवार को कप्तानगंज के महाबीर महाविद्यालय में आयोजित राजभर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के सम्मान को जिन्होंने धक्का दिया है और राजभर समाज को जिन्होंने वंचित रखा उन्हें ये समाज सबक सीखा रही है। उन्होंने राजभर समेत समाज के सभी जातियों को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है तथा सभी जातियां एकजुट होकर कदमताल मिला कर आगे बढ़ रही हैं। गांव गरीब और इंसाफ की लड़ाई केवल भाजपा ही लड़ रही है। सभी विरोधी पार्टियां एक दूसरे को लड़ाने का कार्य कर रही हैं। प्रदेश में समग्र विकास की मुहिम चल रही है। योजनाओं का लाभ आम जनता तक आसानी से पहुंच रहा है। कोरोना काल में सरकार ने निःशुल्क राशन व वैक्सीन लगवाकर विपक्ष को जोरदार झटका दिया है। भाजपा सरकार में माफिया व गुंडे जेल की हवा खा रहे है, अपराध पर विराम लगा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडे, भूमाफिया व अपराधियों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर विजय दुबे सांसद, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, हाटा विधायक मोहन वर्मा, मनीष जायसवाल, विधायक आनंद मिश्र, राम गोपाल गुप्ता, हरे राम गुप्ता, रविंद्र गौड़, सुरेंद्र भवन बृजेश साहनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here