मासूम का अपहरण करनें वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
81

अपहरणकर्ता बच्चे के हैं सगे रिश्तेदार

हिफजुर्रहमान जिला संवाददाता

हमीरपुर । विगत माह की 30 तारीख को कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत निवासी वैभव तिवारी (उम्र करीब 04 वर्ष) को घर से अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध मे अपह्रत के पिता प्रभात तिवारी द्वारा कोतवाली सदर हमीरपुर में
मु0अ0स0-135/22, धारा-364ए/307/452 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस संबंध में पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को 04 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया गया था। उपरोक्त घटना से सम्बंधित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुलिस की 05 टीमों का गठन किया गया था एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25,000-25,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
अभियुक्तों की पहचान हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में साक्ष्य संकलन एवं तथ्यों की गहनता से विवेचना के दौरान घटना को अंजाम देनें  वाले 02 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए जो वादी के करीबी रिश्तेदार हैं। एक का नाम सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी कैलाश बिहार जाजमऊ थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर  तथा दूसरा सुमित तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी तिवारीपुर थाना जाजमऊ कानपुर नगर के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक नें बताया कि आरोपियों के द्वारा रुपयों के लालच में घटना कारित की गई थी। उपरोक्त अभियुक्तों के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।
दिनांक 23.06.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम हमीरपुर द्वारा कुरारा रोड स्थित रोहननाला के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों से  7320/- नकद, आधार कार्ड, दो सोने की अंगूठी, एक चाँदी की रिंग, एक चांदी की पतली चैन, दो 315 बोर तमंचा व दो 315 बोर कारतूस के अलावा  एक चाकू  जो घटना में प्रयोग की गयी थी तथा  एक बाइक पैशन प्रो घाटम पुर से चोरी की नम्बर यू0पी0-78 डी0पी0 8589 की बारामदगी हुई है
आरोपी सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी के पिता ने 2,80,000/- रु अपहृत वैभव तिवारी (सोमेश के चाचा का लड़का) के पिता को भेजना था जो पैसा शर्त में कहीं हार गया था और  जब पिता द्वारा रू भेजने की बात कही जाती थी तो यह बहाना बनाता कि सर्वर काम नही कर रहा है। इसी प्रकार 40,000/- रु दूसरा आरोपी सुमित तिवारी भी शर्त में हार गया था, सुमित तिवारी सोमेश तिवारी के छोटे भाई को होम ट्यूशन पढ़ाता था और दोनों कालेज के दोस्त भी हैं। दोनों ने यह योजना सोमेश तिवारी के कहने पर बनाई कि चाचा प्रभात तिवारी के लड़के का अपहरण करके फिरौती मांगेगे इकलौता बेटा है। मुंह मांगी रकम तुरन्त मिल जाएगी जिस से दोनों की समस्या हल होजाऐगी।इसी उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया।
इस कार्य को अन्जाम देने के लिये दोनों  नें दिनांक 27.05.2022 को घाटमपुर से एक बाइक चोरी की जिसे लेकर अपहरण के चक्कर में प्रभात तिवारी के घर विवेक नगर हमीरपुर आये जहाँ सुमित ने दिन में करीब 1.00 बजे दरवाजा खुलवाया तो सोमेश की चाची निकली तो किसी का नाम पूछने का बहाना किया और वापस दोनों कानपुर चले गये, बाईक को बगल में खाली जगह पर खड़ी कर दिया सुबह देखे तो बाइक गायब थी। दिनांक 28.05.2022 को पुनः बस से घाटमपुर आये वहाँ से पैशन प्रो0 बाइक से बेतवा पुल के आगे एक व्यक्ति जो साइकिल से जा रहा था उसका मोबाइल छीना और राठ तिराहा से बस से होकर कानपुर चले गये। दिनांक 29.05.2022 को पुनः दोनों दिन में इसी बाईक से हमीरपुर आये और कामयाब न होने पर वापस कानपुर चले गये।
दिनांक 30.05.2022 को सुबह दोनों इसी बाईक से कानपुर से चल कर हमीरपुर आये और घटना को अन्जाम देनें मे कामयाब हो गये। बच्चे को अपहरण करनें के बाद सुमेरपुर पहुँचकर लूटे हुए मोबाइल से 50 लाख रुपये की माँग की और फिर टेढ़ा होते हुये जसपुरा के पहले बच्चे को गला दबाकर मारने की कोशिश की जब बच्चा बेहोश हो गया तो पुल के अन्दर डालकर वापस आये और जब वहाँ वापस गये तो वैभव को होश में बैठा देख जान से मारने की नीयत से सोमेश द्वारा चाकू से उसका गला काट दिया और दोनो गूगल मैप लगाकर कानपुर के रास्ते पीपा का पुल पार कर सठगवा चौकी चांदपुर होते कानपुर चले गये। बाइक भीड़भाड़ के स्थान पर खड़ी करके दोनो घर गये, सुमित समाचार देखकर सोमेश के घर आया वैभव के मिलने व पुलिस की घटना की जानकारी होने के कारण सोमेश घर से 50 हजार रुपये लिया दोनों चले गये, इस दौरान लखनऊ, वाराणसी, चन्दौली में अपने को छिपाये रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here