चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा- सुरेंद्र नारायण

0
321

अवधनामा संवाददाता

लालगंज, आजमगढ़। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से तहसील लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए 3 परचा खरीदे गए परंतु नामांकन किसी का नहीं हुआ। इसी तरह सभासद के लिए 60 पर्चे खरीदे गया परंतु 8 लोगों ने ही नामांकन किया।इस संबंध में नगर पंचायत लालगंज के आरओ/ उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 11बजे से शाम 3 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात 25 अप्रैल को जांच, 27 अप्रैल को नाम वापसी, 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। मतदान 11 मई को और मतगणना 13 मई को किया जाएगा। अध्यक्ष पद के नामांकन में आरओ सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी एआरओ बीडीओ आलोक सिंह, सभासद पद के लिए आरओ प्रदीप कुमार और ए आरओ खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव व एआरओ सीडीपीओ रामनिवास सिंह की ड्यूटी लगाई गयी है। तहसील में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, बिना परमिशन के पुलिस किसी को अंदर जाने नहीं दे रही है।आरओ/उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here