अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में साफ़ किया गया है कि सतर्क रहें वर्ना नुक्सान होगा. जियो ने कहा है कि आपके पास मैसेज आयेंगे मगर उसमें फंसियेगा नहीं वर्ना पछतावे के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं होगा.
जियो ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे केवाईसी डीटेल वगैरह मांगे तो उसे देने की ज़रूरत नहीं है. यह मैसेज धोखाधड़ी के इरादे से भेजे जाते हैं. जो लोग इनमें फंस जाते हैं उनका नुक्सान ही होता है.
जियो ने अपने यूजर्स को सावधान किया है कि अगर आपके पास केवाईसी डीटेल को अपडेट करने को कहा जाए. तो सावधान हो जाइए. आपके पास मैसेज आये या फोन काल आये और यह कहा जाए कि आपको मुफ्त मोबाइल डाटा दिया जायेगा तो भी अपनी जानकारी साझा न करें.
इस सन्देश में कहा गया है कि यह ठगी का नया तरीका है, जिसमें कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया को चलाने के लिए आपको छह महीने तक रोजाना 25 जीबी डाटा दिया जायेगा. इसके साथ ही एक मोबाइल एप के लिंक पर क्लिक करने को कहा जायेगा. उस लिंक पर न क्लिक करें और न ही उस पर कोई जवाब ही दें.
यह भी पढ़ें : दुबई में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर
यह भी पढ़ें : अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में कारोबारी अनूप गुप्ता गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ब्लास्ट में ईरानी कनेक्शन तलाश रही है दिल्ली पुलिस
यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस
जियो ने कहा है कि ऐसी अनचाही काल्स और मैसेज से बचने के लिए बेहतर होगा कि MY JIO एप पर लागिन कर डीएनडी आप्शन को सेलेक्ट कर लें.