देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ है प्रयागराज का यह अनूठा दुर्गा पूजा पंडाल

0
188

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :   देश इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर तरफ तिरंगे की धूम है. शारदीय नवरात्र  पर सजे दुर्गा पूजा पंडाल भी देश भक्ति के रंग में डूबे नज़र आ रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज  के एक पूजा पंडाल को आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर तैयार किया गया है. पूरा पंडाल तिरंगे में रंगा हुआ है. इतना ही नहीं यहां विराजमान देवी मां और दूसरे देवताओं की ड्रेसेज भी तिरंगे से ही तैयार की गई है. इस पंडाल को पूरी तरह महिलाओं को समर्पित किया गया है.

यह पंडाल बना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र
महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए पंडाल में ग्यारह ऐसी महिलाओं के चित्र लगाकर उनके बारे में जानकारी लिखी गई है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. देश भक्ति और नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश करने वाला यह पंडाल प्रयागराज के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे हैं और देवी मां के साथ ही भारत मां के जयकारे भी लगा रहे हैं.
संगम नगरी प्रयागराज के इस अनूठे दुर्गा पूजा पंडाल को शहर के अल्लापुर इलाके के शिवाजी पार्क में तैयार किया गया है.17 साल पुरानी शिवाजी पार्क की बारवारी हर बार किसी विशेष थीम पर ही अपने पंडाल को सजाती है. देश इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लिहाजा इस बार का पंडाल पूरी तरह देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है. पंडाल का बाहरी हिस्सा तकरीबन 80 फीट ऊंचा है. पूरा बाहरी हिस्सा राष्ट्रीय ध्वज में इस्तेमाल होने वाले तीन रंगो से तैयार किया गया है. पंडाल का एंट्री गेट और रास्ता भी तिरंगे का ही है. पंडाल के अंदरूनी हिस्से में जहां देवी मां विराजमान है वहीं तिरंगे से ही सजा हुआ है.

पंडाल के अंदर के हिस्से में खूबसूरत सजावट की गई है, लेकिन जो भी आकृतियां बनाई गई हैं. वह सभी भगवा-सफेद और हरे रंग की ही है. पंडाल में देवी दुर्गा की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके साथ ही भगवान गणेश माता पार्वती के साथ विराजमान हैं. कई अन्य देवी देवता भी यहां भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. खास बात यह है कि आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर तैयार किए गए इस पंडाल में विराजमान सभी देवी देवताओं की ड्रेसेस भी खास तौर पर तिरंगे में ही तैयार की गई है.यानी यह दिखाने की कोशिश की गई है कि शारदीय नवरात्र में देवी-देवताओं पर भी देश भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है.

महिलाओं को समर्पित है इस बार का पंडाल
प्रयागराज के इस अनूठे दुर्गा पूजा पंडाल को इस बार महिलाओं को समर्पित किया गया है. पंडाल में कैप्टन लक्ष्मी सहगल समेत उन 11 महिलाओं के चित्र लगाकर उनके बारे में जानकारी लिखी गई है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में लंबा संघर्ष किया था और अहम भूमिका निभाई थी. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा त्रिपाठी के मुताबिक इस बार का आयोजन महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए है. महिलाएं किस तरह समाज में आगे बढ़ रही हैं. किस तरह देश समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही हैं, इस पंडाल के जरिए यही बताने की कोशिश की जा रही है. महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा त्रिपाठी और उनकी टीम यहां रोजाना शाम को महिला संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित करती हैं.
अध्यक्ष राजेश गुप्ता के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा कारीगरों ने सवा महीने तक दिन-रात कड़ी मेहनत करके इस पंडाल को तैयार किया है. संगम नगरी प्रयागराज में वैसे तो 200 से ज्यादा जगहों पर दुर्गा पूजा पंडाल सजे हुए हैं, लेकिन अल्लापुर इलाके के शिवाजी पार्क के इस पंडाल की गूंज हर तरफ है. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां देशभक्ति और महिला सशक्तिकरण का संदेश पाने और देवी मां का दर्शन करने के लिए यहां आते हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here