इंटेंस टेक्नोलॉजीज (Intense Technologies Share Price) के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह एक आईटी कंपनी है जिसके बड़े क्लाइंट्स में एसबीआई एचडीएफसी बैंक टाटा एआईजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वोडाफोन शामिल हैं। शेयर 17.70 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 106.22 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैपिटल 249.79 करोड़ रुपये है। एक महीने में इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 32 फीसदी बढ़ा है।
एक छोटी सी कंपनी है इंटेंस टेक्नोलॉजीज (Intense Technologies Share Price), जिसके शेयर में आज 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया है। ये एक आईटी कंपनी है, जिसके क्लाइंट्स में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा एआईजी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वोडाफोन शामिल है।
एक झटके में 100 रुपये के पार पहुंचा शेयर
इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर कल 88.52 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि ये पौने 10 बजे उछलकर 17.70 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 106.22 रुपये पर पहुंच गया। तब से ये 20 फीसदी अपर सर्किट पर ही चल रहा है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 249.79 करोड़ रुपये है।
खास बात ये है कि इसके शेयर आज कोई बेच नहीं रहा है। साथ ही कंपनी ने कोई नई अपडेट भी नहीं दी है। इसलिए संभव है कि अधिक खरीदारी से ही इसका शेयर चढ़ा है
इसके पिछले 52 हफ्तों का हाई 159.45 रुपये और लो 79.10 रुपये रहा है।
क्या है कंपनी का बिजनेस
इंटेंस टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल एंटरप्राइज सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन है जो बिजनेसों को डिजिटली ट्रांसफॉर्म होने के लिए AI-पावर्ड कस्टमर कम्युनिकेशन, डेटा मैनेजमेंट और लो-कोड एप्लिकेशन डेवलपमेंट में एक्सपर्टाइज रखती है। कंपनी ने दुनिया भर में अपनी विभिन्न कस्टमर प्रोजेक्ट्स के जरिए एक अरब से ज्यादा ग्राहकों को सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़ा है।
कितना रहा है शेयर का रिटर्न
- एक महीने में इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 32 फीसदी रहा है
- 3 महीनों में ये 13.7 फीसदी चढ़ा है
- 6 महीनों में शेयर 10.33 फीसदी उछला और 1 साल में 26 फीसदी लुढ़का है