कई पुलिस अधिकारियों की नाक में दम करेगी ये स्कार्पियो गाड़ी

0
191

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. मुम्बई में मुकेश अम्बानी के बंगले के बाहर खड़ी विस्फोटक लदी स्कार्पियो मामले की जांच एनआईए ने तेज़ कर दी है. मुम्बई क्राइम इन्वेस्टीगेशन यूनिट के पूर्व प्रभारी सचिन वाजे से इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है. पुलिस ने उनके घर की तलाशी लेकर कुछ दस्तावेज़ ज़ब्त किये हैं. जांच एजेंसी ने मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रियेट किया. खबर है कि जल्दी ही मुम्बई पुलिस के कई अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जायेगी.

एनआईए इस तथ्य की जांच में भी लगी है कि आखिर स्कार्पियो मामले की जांच सचिन वाजे के पास कैसे पहुंची. जिस क्षेत्र में स्कार्पियो खड़ी थी वह क्षेत्र जब सचिन वाजे के क्षेत्र में ही नहीं था तो फिर उन्हें जांच कैसे सौंप दी गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर अगर भरोसा किया जाए तो हाल ही में मुम्बई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाये गए परमवीर सिंह के कहने पर सचिन वाजे को यह मामला सौंपा गया था. ऐसे में बहुत संभव है कि परमवीर सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की जाए.

उल्लेखनीय है कि मुम्बई में मुकेश अम्बानी के बंगले के पास विस्फोटक से भरी एक स्कार्पियो 25 फरवरी को मिली थी. इस स्कार्पियो में जिलेटिन के 20 राड बरामद हुए थे. जांच हुई तो पता चला कि यह गाड़ी मनसुख हिरन नाम के व्यक्ति की है और गाड़ी का मालिक इस गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज करा चुका था.

यह भी पढ़ें : शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासक नियुक्त करने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार का जवाब तलब

यह भी पढ़ें : जालौन में 115 साल की बुज़ुर्ग महिला ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : टिकरी बार्डर पर पक्का निर्माण कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें : शराब सिंडिकेट के आगे बेबस है शासन और प्रशासन

25 फरवरी को स्कार्पियो बरामद हुई और पांच मार्च को इस गाड़ी के मालिक का शव बरामद हुआ. एटीएस ने मनसुख हिरन की हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here