अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद एक ट्वीट से राजनीतिक गर्मी अचानक से बढ़ा दी है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि 2 मई को मेरा ट्वीट याद रखियेगा. बंगाल फिर से अपनी बेटी चाहता है. रही बात बीजेपी की तो वह दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही है.
यह ट्वीट उस प्रशांत किशोर का है जो नरेन्द्र मोदी के पहले चुनाव के प्रमुख रणनीतिकार थे. उन्होंने कहा है कि भारत में लोकतंत्र की सबसे अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जा रही है. बंगाल के लोग तैयार हैं. बंगाल के लोग अपनी बेटी के साथ हैं.
उन्होंने कहा है कि बीजेपी अगर बंगाल में मेरे दावे से बेहतर प्रदर्शन करे तो मैं ट्वीटर छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी से बीजेपी की असली स्थिति साफ़ है.
यह भी पढ़ें : 31 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने अशोक गहलोत से आखिर क्यों कहा शुक्रिया
यह भी पढ़ें : पांच राज्यों में हुआ चुनाव का एलान, देखिये कहाँ कब है चुनाव
यह भी पढ़ें : कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नयी तारीख
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आठ चरणों में चुनाव के फैसले पर ममता बनर्जी ने कहा है कि जैसा बीजेपी ने कहा वैसा चुनाव आयोग ने किया. उधर बीजेपी ने कहा है कि बंगाल में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने की ज़रूरत है.