मारुति की ये नई गाड़ी जल्द होगी लॉन्च, मात्र 11000 में बुकिंग शुरू

0
106

 

नई दिल्ली। मारुति ने आज अपनी प्रीमियम एमपीवी ऑल न्यू एक्सएल6 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को नेक्स्ट-जेन के-सीरीज इंजन, एडवांस ट्रांसमिशन, शानदार फीचर्स और बोल्ड स्टाइल के साथ पैक किया गया है। यह एक्सक्लूसिव 6-सीटर, ऑल-न्यू XL6, स्टाइलिश एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ देश भर के सभी 410 NEXA शोरूम में उपलब्ध होगी।

ऑल-न्यू XL6 का नया अवतार प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी के लीडरशीप को और मजबूत करेगा और नेक्सा ब्रांड को मजबूत करेगा।

ग्राहक 11 000 रुपए की कीमत के साथ ऑल-न्यू XL6 को किसी भी नेक्सा शोरूम जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा www.nexaexperience.com पर लॉग-इन करके भी इसकी बुकिंग की जा सकती है।

बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में प्रीमियम एमपीवी की मांग में वृद्धि देखी है। हमें विश्वास है कि ऑल-न्यू XL6 अपनी बोल्ड स्टाइलिंग, नई और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ हमारे NEXA ग्राहकों के लिए एक शानदार और स्टाइलिश अनुभव प्रदान करेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here