ये है सीबीएसई बोर्ड डेटशीट जारी होने की टेंटेटिव डेट, चेक करें अपडेट

0
173

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली हैं। हालांकि शीतकालीन स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो चुके हैं जो कि 5 दिसंबर 2024 तक कंडक्ट कराए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर पाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा के लिए डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी कुछ दिनों में ही 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए टाइमटेबल आधिकारिक वेबसाइट https://www. cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि समय सारिणी जारी होने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होनी हैं। थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगे। इन कक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद है। अगर पिछले साल के पैटर्न पर गौर करें तो यह दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकती है।दरअसल, साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल 13 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इन तिथियों के करीब टाइमटेबल जारी हो सकता है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है तो इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्र- छात्राओं की न्यूनतम उपस्थिति 75% होनी चाहिए। इन कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे। हालांकि, शीतकालीन स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE Board Exam Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। अब, होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई डेटशीट 2025 पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को तारीखें जांचनी होंगी। फ़ाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here