अवधनामा संवाददाता
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। गुरुवार को SVEEP 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में शामिल विकासखंड रॉबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत लसड़ा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद के sveep नोडल अनिल कुमार (प्रवक्ता , राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज )ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षक ,शिक्षिकाओं ,उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं जनमानस को मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए अनिवार्य रूप में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई
लोकसभा चुनाव में जनमानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से गतिमान रैली में सोनभद्र हमारी शान है ,1 जून को मतदान है ,, उम्र 18 पूरी है मतदान देना जरूरी है,, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,, जैसे नारों से जन जागरण का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में sveep नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने उपस्थित समस्त जनों को मतदान हेतु शपथ दिलाई
एवं जनता को मतदान के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया ।इस कार्यक्रम मे ARP अवधेश तिवारी,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लसड़ा के प्रधानाध्यापक बटुक प्रसाद दुबे एवं जयप्रकाश ,सहायक अध्यापक शरद अग्रवाल , भरत सिंह ,सरोज कुमार चौधरी , मीरा देवी सहित ग्रामीण जनों में ग्रामीण जन जगदीश तिवारी ,विजय कुमार, जहांगीर ,रेखा, कमलावती, सुनीता इत्यादि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।