राम चरण के बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म पेड्डी का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट हो गया है। फैंस फिल्म में उनके लुक को पुष्पा 2 से कंपेयर कर रहे हैं। खुद निर्देशक बुची बाबू ने दो पोस्टर शेयर करते हुए राम चरण को बधाई दी। एक्टर की आंखों में तेवर देखकर ये साफ नजर आ रहा है कि फिल्म धमाकेदार होने वाली है।
शंकर की गेम चेंजर के बाद,राम चरण अपनी नई फिल्म के साथ फैंस के बीच वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित 16वीं फिल्म के लिए ब्लॉकबस्टर निर्देशक बुची बाबू सना के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म जिसे पहले अस्थायी रूप से RC16 शीर्षक से पुकारा जा रहा था गुरुवार को निर्माताओं ने राम चरण के 40वें जन्मदिन पर फिल्म का फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और नाम भी रिवील कर दिया है।
निर्देशक ने शेयर किए फिल्म के दो पोस्टर
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म के निर्देशक बुची बाबू सना ने फिल्म का नाम पेड्डी बताया है। पोस्टर में राम चरण बहुत ही टफ लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुंह में बीड़ी दबाई हुई है। लंबे बाल,बढ़ी हुई दाढ़ी और नाक में रिंग पहने राम चरण का ये लुक पुष्पा 2 से मेल खा रहा है। फैंस इसे मिन पुष्पा कहकर बुला रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में राम चरण रेड और ब्लू कलर की स्ट्राइप वाली शर्ट पहने हुए हैं। उन्होंने हाछ में एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़ा हुआ है। इसके बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स से जगमगाता एक गांव का स्टेडियम दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां कुछ फैंस राम चरण की नई मूवी को लेकर एक्साइटेड हैं वहीं कुछ इसे पुष्पा की कॉपी बताते हुए कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- ‘पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही।’ दूसरे ने लिखा- ‘मिनी पुष्पा.’ एक और शख्स ने कमेंट किया- ‘पुष्पा की कॉपी।’ खुद निर्देशक बुची बाबू ने पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे राम चरण सर..एक शब्द में आप गोल्ड हैं सर। हर चीज के लिए धन्यवाद सर।”
पेड्डी में कौन-कौन आएगा नजर?
फिल्म में शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे। पेड्डी को बुच्ची बाबू सना ने लिखा है और वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा इसे प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म का निर्माण वेंकट सतीश किलारू ने किया है जबकि संगीत एआर रहमान ने दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आर रत्नवेलु ने की है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।