Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLucknowइंपॉर्टेंट न्यूज़ है कल भी भेजा था इसे जरूर लगा ले हिंदी...

इंपॉर्टेंट न्यूज़ है कल भी भेजा था इसे जरूर लगा ले हिंदी और उर्दू दोनों में किसी भी पेज पर

गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर विकास खण्ड उसका बाजार तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत तौहीद पब्लिक स्कूल सोहांस खास में प्रातः 10.00 बजे विद्यालय के प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गयी।
प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी ने राष्ट्रगान के बाद उपस्थित विद्यालय की प्रिंसिपल रशीदा बानो सिद्दीकी और शिक्षा देने वाली शिक्षिकाओं, विद्यालय के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की आजादी देश के अमर शहीदों द्वारा दी गयी कुर्बानियों के बाद हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। इसके पश्चात देश के नागरिको को पूर्ण रूप से स्वतन्त्र रूप में जीवन व्यतीत करने के लिए हमारो देश में संविधान लागू किया गया।  संविधान लागू होने के बाद पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। भारत देश की कानून व्यवस्था संविधान के अनुसार ही चलती है। प्रबन्धक मोहम्मद फैसल सिद्दीकी ने विद्यालय की शिक्षिकाओं को निर्देष देते हुये कहा कि विद्यालय में समय से उपस्थित होकर शिक्षण का कार्य करें। सभी छात्र एवं छात्राओं को अनुशासित होकर विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाये साथ ही साथ सभी बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे यहां से शिक्षा प्राप्त करके आगे पढ़ाई के लिए जहां भी जायें उन बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। अन्त में सभी शिक्षको एवं बच्चों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय की कोषाध्यक्ष  हफ्सा हासमी, प्रिसिपल रशीदा बानो सिद्दीकी, कैसर जहां, तुलिका देवी, श्रीमती गीता सिंह, मदीहा, तबस्सुम सिद्दीकी, शाहीना परवीन, जूही, एरावत, आसिया, नाजिया, हबीबा, नगमा, मेहनाज, साजिदा आदि की उपस्थिति रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular