Monday, May 19, 2025
spot_img
HomeEntertainmentRishi Kapoor की इस हीरोइन की जबरदस्ती करवा दी गई थी शादी,...

Rishi Kapoor की इस हीरोइन की जबरदस्ती करवा दी गई थी शादी, पति को छोड़ रातों-रात भाग गई थीं एक्ट्रेस

90 के दशक में एक हीरोइन ने बॉलीवुड में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अपोजिट काम किया लेकिन करियर आगे बढ़ता उससे पहले ही उनकी जबरन शादी करवा दी गई। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के बाद वह कैसे अपने पति का घर छोड़कर भाग गई थीं। जानिए इस बारे में।

मायानगरी मुंबई में हर कोई अभिनेता या अभिनेत्री बनने का ख्वाब लेकर आता है। कुछ को उनके परिवार से फुल सपोर्ट मिलता है, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की एक हीरोइन के साथ भी कुछ ऐसा ही था।

यह अभिनेत्री हैं रुखसार रहमान (Rukhsar Rehman)। 1992 में आदित्य पंचोली के साथ रुखसार ने मात्र 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। सेम ईयर वह ऋषि कपूर के साथ फिल्म इंतेहा प्यार की में नजर आई थीं। उनका करियर आगे बढ़ता, उससे पहले ही उनकी शादी हो गई।

जबरदस्ती हुई थी एक्ट्रेस शादी

जी हां, ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रुखसार रहमान ने खुलासा किया कि जब वह सिनेमा में अपना करियर बना रही थी, तभी उनके माता-पिता ने उन्हें होमटाउन बुलवा लिया और जबरदस्ती शादी करवा दी। वह सिर्फ 19 साल की थीं, जब पहली बार मां बनीं। मगर उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।

ज्यादा नहीं चल पाई शादी

उरी एक्ट्रेस रुखसार रहमान ने बताया कि उन्होंने शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बकौल एक्ट्रेस, “आयशा (बेटी) के साथ मुझे नया लक्ष्य मिला। जिंदगी बाहर से परफेक्ट लगती थी। मैं अच्छी बीवी बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय के साथ दरारें दिखने लगीं और शादी टूट गई।”

बेटी को लेकर छोड़ दिया था पति का घर

रुखसार ने अपनी 8 महीने की बेटी को लेकर रातोंरात पति का घर छोड़ दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, “एक रात, जितना हो सकता था, मैं उतना सामान पैक किया और निकल पड़ी। मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी, सो रही थी, इस बात से अनजान थी कि हमारी जिंदगी बदलने वाली है। मैं खुद से पूछती रही, ‘क्या मैं सही कर रही हूं?’ लेकिन मुझे पता था कि मैंने सब कुछ करने की कोशिश की है। जब मेरे पिता ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने कोई सवाल नहीं पूछा – बस इतना कहा, ‘तुम ठीक हो जाओगी।'”

राम गोपाल वर्मा की फिल्म से की थी वापसी

रुखसार ने बताया कि पति से अलग होने के बाद उन्होंने अपने होमटाउन रामपुर में एक गारमेंट बुटिक खोला, लेकिन उनका मन अभिनय में था। एक दिन उन्होंने अपनी बेटी को अपने माता-पिता के पास छोड़ा और फिर से अभिनय को जीने निकल पड़ीं। उन्होंने कई रिजेक्शंस झेलें लेकिन हार नहीं मानी। उन्होंने 2005 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म D से वापसी की थी। रुखसार ने 2010 में फिल्म डायरेक्टर फारुख कबीर से दूसरी शादी की थी जिनसे वह 2023 में अलग हो गई थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular