किसानों के हित में नहीं सोचती यह सरकार किसानों पर निर्भर है देश: कांग्रेस

0
198

अवधनामा संवाददाता

डी0ए0पी0 किसानों को आसानी से उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

बढ़ी डी0ए0पी0 के मूल्यों को भी वापस करने की किया मांग

सोनभद्र/ब्यूरो। गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष /पूर्व-कैबिनेट मंत्री/ पूर्व- विधायक माननीय अजय राज जी के निर्देश पर महामहिम राज्यपाल महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ,को द्वारा- जिलाधिकारी नामित, लिखित ज्ञापन , अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा को जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सोनभद्र रामराज सिंह गोंड के अध्यक्षता में दिया गया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को वर्तमान समय में हो रही परेशानियों में अगर देखा जाय तो सरकार द्वारा किसानों को डी0ए0पी0 खाद उपलब्ध नहीं करवाई जा पा रही है वही दूसरी ओर खाद का मूल्य भी बढ़ा दिया गया है इसको लेकर ये मांग की गई है कि किसानों को प्रचुर मात्रा में डी0ए0पी0 खाद उपलब्ध कराई जाए और हुई मूल्य वृद्धि वापस लिया जाए।शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि किसान कड़ी मेहनत से अनाज पैदा करता है और वर्तमान स्थिति में महंगाई को देखते हुए बढ़ी कीमत वापस लेना चाहिए, p.c.c. सदस्य फ़रीद खान ने कहा कि किसानों को प्रचुर मात्रा में डी0ए0पी0 खाद उपलब्ध करानी चाहिए था ताकि उन्हें किसानी में परेशानी ना हो ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि किसान हम सबका अन्नदाता है और हम सभी लोग उन पर आश्रित हैं अगर देश का किसान ही खुशहाल/ संतुष्ट नहीं रहेगा, साथ ही इस महंगाई में अगर वह खेती नहीं कर पाएगा तो इसका प्रभाव हम सभी पर पड़ेगा । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कैलाश गोड़, श्रीकांत मिश्रा, अजीत कुमार, परमेश्वर, राम नारायण, सत्युंजय मिश्रा, अजय कुमार रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here