ऋषि कपूर की पहली और आखिरी फिल्म में साथ रहा उनका ये दोस्त, बॉलीवुड के इस विलेन की थी चिंटू जी से रिश्तेदारी

0
173

नई दिल्ली: बॉलीवुड में कपूर खानदान की बात करें तो चिंटू जी के नाम से मशहूर ऋषि कपूर (Rishi kapoor)ने काफी लंबे समय तक एक सक्सेसफुल करियर बनाने में सफलता हासिल की है. दर्शकों तक एक सदाबहार एक्टर के रूप में ऋषि कपूर ने ढेर सारी हिट फिल्में दी है. ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे. फिल्मों में विलेन बनकर पॉपुलर हुए प्रेम चोपड़ा (Prem chopra) साहब के साथ उनकी दोस्ती बहुत ही खास थी. आज ऋषि कपूर नहीं है लेकिन प्रेम चोपड़ा अक्सर उनके साथ अपनी दोस्ती का जिक्र करते रहते हैं.

दोस्ती भी और रिश्तेदारी भी

पिछले दिनों जब एक शो में नीतू कपूर पहुंची तो प्रेम चोपड़ा साहब ने ऋषि कपूर के साथ अपनी दोस्ती के मीठे अनुभव साझा किए. प्रेम चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनके और चिंटू जी के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड था जो हमेशा बना रहा.प्रेम चोपड़ा ने बताया कि ऋषि कपूर उनके रिश्तेदार हैं क्योंकि ऋषि कपूर की मां कृष्णा कपूर की छोटी बहन के साथ प्रेम चोपड़ा की शादी हुई थी. ऐसे में चिंटू रिश्ते में प्रेम चोपड़ा के भांजे लगते हैं. चोपड़ा ने कहा कि लेकिन उनके बीच का रिश्ता भांजे के रूप में कम और दोस्त के रूप में ज्यादा रहा. प्रेम चोपड़ा ने कहा कि ऋषि कपूर बहुत ही सुलझे हुए और शांत मन के साथ एक बढ़िया एक्टर भी थे. एक्टर ने कहा कि उनकी यात्रा जब रोमांटिक रोल से आगे बढ़कर कैरेक्टर रोल में आई तो उन्होंने साबित कर दिया कि वो कितने वर्सेटाइल एक्टर हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here