Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeEntertainmentपहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली इस फिल्म पर...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली इस फिल्म पर मचा बवाल, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

बीते दिन सिनेमाघरों में एक नई फिल्म आई जिसने विवादों को हवा दे दी। जो फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक रही उसकी रिलीज पर अब बवाल मच गया है। सुपरस्टार की फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लग रहा है। जानिए आखिर किस फिल्म पर विवाद गहरा गया है और इसका कारण क्या है?

Akaal Movie Controversy: पिछले महीने फिल्म छावा विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रही थी और अब एक और नई फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। यह नई फिल्म गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी एडवेंचर ड्रामा अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड (Akaal: The Unconquered) है। फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ और इसके चलते पूरे पंजाब में बवाल मचा हुआ है।

गिप्पी ग्रेवाल स्टारर अकाल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवीज में से एक रही है। एक तरफ फिल्म बढ़िया कारोबार के साथ आगे बढ़ रही थी, दूसरी ओर अब इसको लेकर बवाल मच गया है। आलम यह है कि धार्मिक भावनाओं का आहत करने के आरोप में एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अकाल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

बाबा बख्शीश सिंह ने अकाल पर सिखों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। IANS के मुताबिक, बाबा बख्शीश सिंह ने कहा है कि फिल्म में सिख पात्रों को अनुचित तरीके से दिखया गया है और उन्हें शराब पीते, तंबाकू का सेवन करते या ‘मुंडित’ (बिना बाल) के रूप में दिखाया गया है।फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हरि सिंह नलुआ और जस्सा सिंह अहलूवालिया जैसे योद्धाओं पर आधारित है।

विरोध करने वाले शख्स हुए गिरफ्तार

इस पर बाबा बख्शीश का कहना है कि अगर यह इन योद्धाओं पर आधारित है तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिख समुदाय को कमजोर करने के लिए ऐसे कलाकारों का समर्थन कर रही है। बाबा बख्शीश ने पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। कहा जा रहा है कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अकाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पंजाबी सिनेमा में अकाल का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बढ़िया रहा है। करण जौहर निर्मित फिल्म ने 90 लाख रुपये से ओपनिंग की है जो रीजनल इंडस्ट्री के हिसाब से अच्छी शुरुआत है। फिल्म की कहानी अकाल सिंह और उनके गांव के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जहां कुछ दंगाई हमला करने की फिराक में हैं लेकिन अकाल सिंह उनके साथ जंग करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular