देश के सर्वांगीण विकास वाला है ये बजट: सतीश शर्मा

0
94

अवधनामा संवाददाता

नए भारत की सपनों को साकार करने वाला है ये बजट- मंत्री

आम बजट 2023-24 को लेकर प्रबुद्ध संगोष्ठी को मंत्री ने सम्बोधित किया

कुशीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट 2023-24 सभी वर्गों खासकर युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और छोटे बड़े उद्यमियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, एवं देश के जन जन के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी सरकार आम बजट को सबका साथ सबका विकास की अवधारणा से अभिमंत्रित कर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण का पथ प्रशस्त कर रही है।

यह बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित बजट पर प्रबुद्ध संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के खाद्य रसद व नागरिक आपूर्ति मंत्री और कुशीनगर जिला के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के सर्वांगीण विकास के केंद्र में दलित, आदिवासी, पिछड़ा, महिला, एवं युवा को रखकर एक सुदृढ़ समृद्ध एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में नये भारत के सपनों को साकार करने की सभी संभावनाएं विद्यमान हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आम बजट 2023-24 में नये भारत की समृद्धि का संकल्प है, अन्त्योदय का विजन है, एक सौ तीस करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है। वर्तमान केन्द्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरक करने वाला है। नि:सन्देह यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, संभावनाओं को उजागर करना, हरित वृद्धि, युवा शक्ति, वित्तीय क्षेत्र का प्रोत्साहन इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं जो सप्तर्षि की तरह अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी । कहा कि आम बजट केवल डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है बल्कि देश की विकसित सशक्त और समावेशी अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है। अमृतकाल का यह बजट विकसित भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला बजट है।

 

पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे प्रभारी मंत्री

कुशीनगर। मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा कुशीनगर जनपद में दो दिवसीय दौरे थे। इस दौरान उन्होंने हाटा स्थित गौशाला, अस्पताल, नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। इस दौरान पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री से जब स्थानीय समस्याओं से अवगत कराना चाहा तो पत्रकारों की बातों को नजर अंदाज कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में मशगूल रहे। इस तरह से मंत्री द्वारा आम जनता की समस्या से अवगत न होकर सरकार की उपलब्धिया गिनाते रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here