यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है:सत्यभान सिंह

0
138

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या ।केन्द्रीय बजट को जनविरोधी करार देते हुए शहीद भगतसिंह ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि बजट चुनाव को देखते हुए लाया गया है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण चीजें दरकिनार की गई है। केन्द्रीय सरकार का बजट वास्तव में चुनाव जीतने का नमूना है उससे आवाम को अलग थलग किया गया है, जनता को वादों के सहारे जिन्दा रहने को बेबस किया गया है।यह बजट अडानी, अंबानी के लिए लाया गया है। इस बजट महिला,किसान,मजदूर,नौजवान और छात्रों के लिए कोई ठोस योजना नही है,यह बजट जनविरोधी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here