श्रीलंका में मची खलबली कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पीड़ित है इंग्लैंड का ये धाकड़ खिलाड़ी

0
68
Moin-Ali

कोलंबो। (Colombo) इंग्लैंड (England) की टीम (Team) इस समय श्रीलंका (Sri Lanka)  के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच (Test match) गुरुवार से शुरू हुआ है। इससे पहले खबर सामने आई है कि इंग्लैंड री टीम ऑलराउंडर (England Re Team all-rounder) मोइन अली (Moin ali) कोरोना वायरस (Corona virus) के नए यूके स्ट्रेन (Uk strain) से संक्रमित (Infected) हैं। श्रीलंका ( Sri Lanka) पहुंचते ही मोइन अली (Moin ali) को कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया था और इसके बाद उनको इंग्लैंड (England) के दूसरे खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था, लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो चौंकाने वाली है।

New-Strain-of-Coronaमोइन अली (Moin ali)  की जो नई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट (New Corona Test Report) सामने आई है, उसने श्रीलंका (Sri Lanka) के लोगों के अलावा श्रीलंका (Sri Lanka) की सरकार के भी होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, ऑलराउंडर मोइन अली (Allrounder Moin Ali) कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट (Variants ) से पीड़ित हैं, जो कोविड-19 (Covid-19) के पुराने रूप से भी ज्यादा खतरनाक है। श्रीलंका (Sri Lanka) के उप प्रमुख महामारी विज्ञानी (Deputy chief epidemiologist) हेमंथा हैरात (Hemantha Harrat) ने कोलंबो (Colombo) में पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी है कि 33 साल के मोइन अली  (Moin ali)  श्रीलंका (Sri Lanka)  में कोरोना (Corona ) के नए वेरिएंट (Variants) के पहले मरीज 9 patient) हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट (Variants) बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है। मोइन अली (Moin ali)  के जैसे ही नए कोरोना स्ट्रेन (Corona strain) से पीड़ित होने की जानकारी सामने आई है। वैसे ही उनको स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। वे इस समय श्रीलंका (Sri Lanka) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के चिकित्सकों (Physicians) की निगरानी में हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) की सरकार नहीं चाहेगी कि किसी भी प्रकार से मोइन अली (Moin ali)  के जरिए ये नया स्ट्रेन (New strain) देश में फैले।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here