लॉकडाउन में जब सब कुछ लॉक था तब पत्थरों को ज़िन्दगी दे रहा था ये कलाकार

0
211

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौर में जब दुनिया अपने घरों में सिमट गई थी. सारे काम-धंधे चौपट हो गए थे. महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया था.

ऐसे हालात में ठाणे के कलाकार सुमन दाभोलकर ने नदी किनारे के पत्थरों पर मिसाइलमैन एपीजे अब्दुल कलाम, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और लॉकडाउन के दौरान पैदल घर जा रहे मजदूरों की मदद करने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद जैसे नामचीन लोगों की शानदार पेंटिंग्स उकेर दीं.

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन के दौरान गायब हो गए 1800 स्वास्थ्यकर्मी

यह भी पढ़ें : हौंसलों की परवाज़ से जो आसमान को हरा दे वो है पद्मश्री कल्पना सरोज

यह भी पढ़ें : यूपी के 400 मदरसे SIT के रडार पर

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से सलमान खान को मिली बड़ी राहत

सुमन दाभोलकर का कहना है कि अपनी इस कोशिश के ज़रिये मैंने अपनी कला को प्रकृति के करीब ले जाने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि नदी के किनारे मौजूद पत्थरों में मेरे भीतर छिपा कलाकार तरह-तरह की आकृतियाँ हमेशा से देखा करता था. लॉकडाउन का दुआर आया तो मैंने अपने खाली समय में इन पत्थरों को रंगों के ज़रिये इस लायक बनाने की कोशिश शुरू की कि इन पत्थरों में जो आकृतियाँ मुझे दिखती हैं वह सभी को नज़र आने लगें.

कलाकार दाभोलकर ने पत्थरों में उनकी आकृति के अनुसार जानवर भी बनाए हैं और कार्टून भी. कलाकार की इस कला को देखने वाले मोहित हो रहे हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here