आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा दिया। इस अभिनेता ने एक फिल्म पाने के लिए ढेरों रिजेक्शन झेले और टिकट काउंटर तक पर काम किया। पिछले एक दशक में इस अभिनेता ने सिनेमा पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज यह करोड़ों का मालिक बन गया है।
फिल्मी दुनिया में आना और यहां टिकना, बहुत बड़ी बात है, खासकर आउटसाइडर्स के लिए। एक तो उन्हें बड़ी मुश्किल से लॉन्च होने का मौका मिलता है। एक फिल्म पाने के लिए उन्हें कई रिजेक्शन से गुजरना पड़ता है। कभी-कभी गुजारा करने के लिए छोटा-मोटा काम भी करना पड़ता है। कई अभिनेता इस संघर्ष से गुजर चुके हैं जिनमें से एक अभिनेता आज करोड़ों का मालिक है।
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा का दिग्गज नाम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हैं। वह एक टीवी डायरेक्टर गोवर्धन राव के बेटे हैं। पिता डायरेक्टर थे, लेकिन उन्होंने कभी विजय को लॉन्च नहीं किया। अभिनय के शौकीन विजय ने खुद ही फिल्मी दुनिया में पहचान हासिल करने के लिए हाथ-पांव मारे हैं।
झेल चुका है कई रिजेक्शन
एक बार उन्होंने इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी। जीक्यू के साथ बातचीत में विजय ने नागा चैतन्य समेत कई स्टार किड्स से अपनी तुलना करते हुए कहा था, “एंट्री करना बहुत कठिन है। जितने ऑडिशन, उतने रिजेक्शन। मेरा एक दोस्त था, नवीन पोलीशेट्टी जिसे मैं फोन करता था और हम चर्चा करते थे कि ऑडिशन कहां हो रहे हैं, या किसी ने वापस बुलाया है या नहीं। कॉलेज के बाद दो से तीन साल तक कुछ फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के अलावा कुछ भी नहीं मिला।”
फिल्म पाने से पहले विजय ने किए ऐसे-ऐसे काम
विजय देवरकोंडा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने कई तरह के काम किए। उन्होंने टिकट काउंटर पर भी काम किया। अभिनेता ने कहा था, “आपको टिकट बेचने से लेकर कॉस्ट्यूम मैनेज करने और बैकस्टेज को संभालने तक सब कुछ करना पड़ता है, तभी आपको अभिनय का मौका मिलता है।” मालूम हो कि 2024 की जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की नेट वर्थ 39 करोड़ रुपये है।