तीस दुकानों पर छापे, दस पर जुर्माना

0
91

नगर निगम का दिल्ली रोड पर चला प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बुधवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाया। सब्जी मण्डी व विकास भवन के निकट करीब तीस दुकानों व वेंडरों पर छापे मारे, दस दुकानों से करीब साढे़ सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। एक मिष्ठान विक्रेता पर पंाच हजार रुपये जुर्माने सहित कुल 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में बुधवार को दिल्ली रोड पर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। दिल्ली रोड स्थित सब्जी मण्डी में 15 से अधिक दुकानों व वेंडरों पर छापे मारे गए। सात दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। इसके बाद विकास भवन के निकट भी करीब 14 दुकानों पर छापे मारे गए। एक मिष्ठान विक्रेता सहित तीन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। मिष्ठान विक्रेता पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद होने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले सभी दस दुकानदारों से लगभग साढे़ सात किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद कर कुल 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

सब्जी मण्डी में सड़क पर दुकान लगाकर बैठे दुकानदारों को प्रवर्तन दल ने चेतावनी दी कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उनका सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक आशीष धौलाखंडी व राजबीर सिंह तथा प्रवर्तन दल से कर्नल नेगी के अलावा हेमराज सिंह, शिवकुमार, विक्रम व प्रदीप आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here