अवधनामा संवाददाता
आईटीआई में हुआ रोजगार मेला-प्लेसमेंट डे का आयोजन
ललितपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर ललितपुर में प्लेसमेन्ट डे, रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लेसमेन्ट डे, रोजगार मेले में 81 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुये। कैम्पस प्लेसमेन्ट डे, रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियोजक के रूप में प्रशिक्षार्थियों का सेवायोजन हेतु साक्षात्कार लिया गया जिसमें कुल 38 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ललितपुर के 04 प्रशिक्षार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महरौनी ललितपुर के 02 प्रशिक्षार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तालबेहट ललितपुर के 08 प्रशिक्षार्थियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली ललितपुर का 01 प्रशिक्षार्थी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निजी के 03 एवं अन्य के 20 प्रशिक्षार्थी रोजगार हेतु चयनित हुये। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य मानसिंह भारती ने अपने व्यक्तिगत अनुभव द्वारा आईटीआई के सम्बन्ध में प्रकाश डालते हुये प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों को बताया कि हुनरमन्द एवं अनुभव से युक्त योग्य एवं कुशल व्यक्ति को रोजगार से सम्बन्धित कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ता है। एवं उन्होने स्वरोजगार पर बल देते हुये बताया कि अभ्यर्थी हुनरमन्द होते हुये स्वरोजगार को अपनाये एवं दूसरो को रोजगार देते हुये स्वावलम्बी बनें। प्रशिक्षार्थियों के भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्ग दर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्लेसमेन्ट सह प्रभारी दिनेशचन्द्र यादव, अनुदेशक नीरज वर्मा, अनुदेशक विनोद कुमार पटेल, अनुदेशक उर्मिला कुशवाहा, अनुदेशक सौरभ श्रीवास्तव, कौशल विकास मिशन रोहन रावत, अप्रेन्टिस प्रशिक्षु शिवम सेन के द्वारा रोजगार मेले को सफल बनानें में विशेष सहयोग रहा।