आज खेला जाएगा तीसरा टी-20, कब, कहां और कैसे देखें LIVE

0
87

Third T20 to be played today, when, where and how to watch LIVE

नई दिल्ली: (New Delhi) पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में जबरदस्त पलटवार किया। डेब्यूटेंट ईशान किशन (Ishaan Kishan ) (56) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) (नाबाद 73) के अर्धशतकों की मदद से भारत (India) ने सात विकेट से मैदान मारा। मेजबान टीम ने 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर पा लिया। फिलहाल पांच मैच की टी-20 सीरीज दो-दो से बराबरी पर खड़ी है।

श्रृंखला का तीसरा मैच 16 मार्च यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad ) में ही खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर दोनों ही टीम बढ़त भी लेना चाहेगी। इंग्लैंड (England ) पावरप्ले की बेहतर शुरुआत को अंतिम ओवर्स की विफलता में बदलने से रोकना चाहेगा।

मैच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) के नाम से बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium) में ही होगा। सिर्फ तीसरा मुकाबला ही नहीं बल्कि पूरी टी-20 सीरीज (T20 series ) यहीं खेली जा रही है। एक हार से हालांकि इंग्लिश टीम की आलोचना (Criticism) नहीं की जा सकती क्योंकि हार के बाद शानदार वापसी के शऊर में दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम माहिर है।

दिन-रात्रि (Day and night ) मैच होने की वजह से भारतीय समयानुसार टॉस साढ़े छह मैच तो शाम सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा। स्टेडियम में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona protocol ) का पालन करते हुए फैंस को भी अनुमति मिली है। टिकट की कीमतें 500 से लेकर 10 हजार के बीच हैं, जिन्हें बुक माय शो एप्प से भी खरीदा जा सकता है।

भारतीय सरजमीं पर होने वाले सभी मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास हैं। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD में होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं।

डिजिटल माध्यम (Digital medium ) में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी (Live streaming disney ) हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी। साथ ही साथ लाइव ब्लॉग (Live blog ) और पल-पल की अपडेट (Update)  के लिए अमर उजाला डॉट कॉम (Amar Ujala.com ) पर लॉगिन (Login ) करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here